तेजस्वी बोले- बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को निकम्मा और नकारा बताया

तेजस्वी बोले- बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को निकम्मा और नकारा बताया

डेस्कः
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक बार फिर से सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपराधियों, गुंडों और बलात्कारियों की पार्टी बन गई है। तेजस्वी यादव ने एक ताजा घटना का हवाला देते हुए कहा कि BJP नेता आलोक कुमार चौहान ने शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए करीब 150 लोगों के साथ थाने पर धावा बोल दिया। न सिर्फ पुलिस पर हमला किया गया, बल्कि थानाध्यक्ष को भी बेरहमी से पीटा गया, घसीटा गया और उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई। तेजस्वी ने याद दिलाया कि कुछ दिन पहले भी इसी BJP नेता ने एक थानाध्यक्ष को धमकी दी थी।
तेजस्वी यादव ने प्रदेश में लगातार हो रहे पुलिस पर हमलों को लेकर मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और मुख्यमंत्री पूरी तरह अचेत नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों पर भी निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि ये दोनों डरपोक, निकम्मे और नकारे उपमुख्यमंत्री केवल अपराधियों की जाति, चेहरा और बैंक बैलेंस देखकर बयान देते हैं। अगर मामला उनके राजनीतिक फायदे का नहीं होता, तो ये चुप्पी साध लेते हैं, भले ही पुलिसकर्मियों पर हमले होते रहें।

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री 4 मई को बिहार दौरे पर आएंगे, तब क्या वो पुलिस पर हमला करने वाले BJP नेता आलोक चौहान, आरा में नरसंहार करने वाले BJP नेता बबलू सिंह, शराब तस्करों, बालू माफियाओं और रंगदार नेताओं को सम्मानित करेंगे ? या फिर BJP के उपमुख्यमंत्रियों से अपराधियों की जाति पर आधारित भाषण सुनकर जंगलराज का आनंद उठाएंगे ?