पटना के एशिया हॉस्पिटल की महिला डायरेक्टर का मर्डर, चेंबर में घुसकर मारी 6 गोलियां
बिहार में राजधानी पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या कर दी। अज्ञात अपराधी हॉस्पिटल के अंदर घुसकर उनके चेंबर में ताबड़तोड़ फायरिंग की।
बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है। बदमाश दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बिहार की राजधानी पटना से क्राइम की एक और बड़ी घटना सामने आई है। पटना के अगमकुंआ इलाके में गुरुवार शाम एशिया हॉस्पिटल की महिला डायरेक्टर सुरभि राज की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात अपराधी अस्पताल के भीतर घुसे और उनके चेंबर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्हें छह गोलियां मारी गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में अस्पताल कर्मियों ने उन्हें पटना एम्स पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलेते ही घटना स्थल पर सिटी एसपी सहित अगमकुआं थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंची।