सांसद निशिकांत दुबे बाबा मंदिर में निकासी गेट से जबरन घुसने के आरोप में देंगे गिरफ्तारी, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पिछले दिनों बाबा मंदिर मंदिर के निकास गेट से मंदिर में जबरन प्रवेश करने के मामले में गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, कनिष्कांत दुबे, शेषाद्री दुबे, मनोज तिवारी के सचिव एवं अभयानंद झा पर एफआईआर दर्ज किया गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "कल सुबह मैं दिल्ली से देवघर आऊंगा, पूजा करने के कारण यह केस है,अभी तक 51 केस मेरे उपर दर्ज है । कल देवघर एयरपोर्ट से सीधे पुलिस स्टेशन जाकर गिरफ़्तारी दूंगा।"
एफआईआर बाबा मंदिर थाना में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर के बयान पर दर्ज किया गया है। इसमें धार्मिक परंपरा में छेड़छाड़ समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं। मामले का संबंध 2 अगस्त की शाम से है, जब निशिकांत दुबे और उनके समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों को धक्कामुक्की की और रोक के बावजूद बाबा मंदिर के निकास द्वार से अंदर प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने उत्पात मचाया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज किया गया।