रांची में 20 जुलाई को दो बड़ी परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों के पास निषेधाज्ञा लागू

रांची में 20 जुलाई को दो बड़ी परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों के पास निषेधाज्ञा लागू

डेस्क
रांची में 20 जुलाई को आयोजित दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा के दिन यदि कोई भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दिन झारखंड हाईकोर्ट में असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा और UPSC की संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा आयोजित की जाएगी। हाईकोर्ट की परीक्षा सुबह 7:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी, जबकि UPSC CMS परीक्षा सुबह 6:30 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी।

निषेधाज्ञा के अंतर्गत जिन गतिविधियों पर पाबंदी होगी, वे इस प्रकार हैं:
चार या अधिक लोगों का किसी एक स्थान पर एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा।


हथियार, लाठी-डंडा, विस्फोटक या किसी भी प्रकार की घातक वस्तु लेकर चलने पर रोक रहेगी।
परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर, माइक आदि के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी।
किसी भी तरह की सभा, रैली या प्रदर्शन पूरी तरह वर्जित रहेंगे।