कौन हैं 65 साल के पिनाकी मिश्रा, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जिनसे रचाई शादी

महुआ मोइत्रा ने तीन मई को पिनाकी संग शादी की. पिनाकी बीजू जनता दल से चार बार सांसद रह चुके हैं. वह पहली बार 1996 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2009 से 2019 तक सांसद रहे.

कौन हैं 65 साल के पिनाकी मिश्रा, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जिनसे  रचाई शादी
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने की शादी, BJD नेता पिनाकी मिश्रा संग विदेश में रचाया ब्याह

Mahua Moitra Pinaki Mishra Wedding News:

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी रचा ली है. खबरों के मुताबिक, जर्मनी में दोनों ने ब्याह किया है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने गुपचुप तरीके से तीन मई को पिनाकी मिश्रा से शादी रचा ली थी. पिनाकी मिश्रा पुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं. वो सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील भी हैं. हालांकि टीएमसी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे है. जर्मनी में दोनों के साथ साथ घूमने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

महुआ मोइत्रा की पहली शादी कब
महुआ मोइत्रा ने इससे पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, लेकिन उनका तलाक हो चुका है. वो वकील जय अनंत देहदरई के साथ करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में भी रही थीं. हालांकि दोनों के बीच खटास आ गई. महुआ मोइत्रा लोकसभा में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोपों के घेरे में आई थीं. उसके बाद उनकी संसद सदस्यता चली गई थी.

अब जब सोशल मीडिया पर जब शादी की तस्वीर सामने आई है, हर कोई जानना चाहता है कि आखिर पिनाकी मिश्रा कौन हैं? यहां आपको महुआ मोइत्रा के पति पिनाकी मिक्षा के बारे में 7 बातें बताते हैं-

  1. पिनाकी मिश्रा का जन्म 23 अक्टूबर, 1959 को ओडिशा के कट्टक में हुआ था।
  2. पिनाकी मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे, उन्होंने सेंट स्टीफन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
  3. पिनाकी मिश्रा को एक सफल वकील के रूप में जाना जाता है, कई बड़े केस उन्होंने 30 सालों में जीते हैं।
  4. पिनाकी मिश्रा की पहली शादी संगीता मिश्रा से 16 जनवरी, 1984 को हुई थी। उस शादी से एक बेटा और एक बेटी है
  5. पिनाकी मिश्रा सबसे पहले 1996 में ओडिशा के पुरी से सांसद बने थे।
  6. पिनाकी मिश्रा का पुरी से गहरा नाता रहा, चार बार वे यहां से चुनाव जीते हैं।