बिहार में अनोखी शादी! हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दुल्हा, दादा और इनका सपना किया पूरा

शौक बड़ी चीज होती है" यह कहावत भोजपुर में सच साबित हुई. भोजपुर जिला के सहार प्रखंड स्थित पुरहरा गांव के दुल्हे ने दादा और होने वाली पत्नी के शौक को पूरा करने के लिए लक्जरी गाड़ी के बजाए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे. अंशु रॉय बड़े कॉन्ट्रैक्टर हैं और 8 लाख किराया देकर लखनऊ से हेलीकॉप्टर मंगवाया था. गांव में हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करवाया और उसके बाद बारात लेकर अरवल के मोठा गांव पहुंचे.

बिहार में अनोखी शादी! हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दुल्हा, दादा और इनका सपना किया पूरा

भोजपुर. शादियों के दौरान हर्ष फायरिंग के लिए बदनाम भोजपुर से अनोखी तस्वीर सामने आई है. यह अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. युवक ने अपने दादा और होने वाली पत्नी के शौक को पूरा करने के लिए 8 लाख में किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर लड़की के घर बारात लेकर गए. गांव में हेलीकॉप्टर उतरते ही देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी. दरअसल, यह पूरा मामला भोजपुर जिला के सहार प्रखंड स्थित पुरहरा गांव का है.

दुल्हा अंशु बारात लेकर जाने वाला था और घर में पूरी तैयारी हो चुकी थी. बैंड-बाजा से लेकर डीजे तक दरबाजे पर  बज रही थी. इसी बीच हेलीकॉप्टर की एंट्री ने सबको चकित कर दिया और लोग हेलीकॉप्टर आने के वजह के बारे में जानने के लिए व्याकुल हो उठे.

हेलीकॉप्टर जैसे ही दुल्हा अंशु राय के दरबाजे पर उतरा तो देखने के लिए गांव के महिला-पुरुष और बच्चे  एकत्रित हो गए. देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग जुट जाते हैं. इस बीच दुल्हा अंशु घर से निकलता है और हेलीकॉप्टर पर बैठ जाता है. अंशु राय ने बताया कि उनके दादा और होने वाली पत्नी का शौक था कि शादी के लिए हेलीकॉप्टर से ही बारात लेकर जाएं. शादी को लेकर कई महीने से तैयारी चल रही थी. वहीं बारात भोजपुर जिला के पुरहरा गांव से अरवल जिला के सदर थाना क्षेत्र स्थित मोठा गांव गई थी.