सईया मिलल लडिकइयां' ने मचाया धमाल, पवन सिंह-नीलम गिरी की केमिस्ट्री ने लूटा फैंस का दिल
पावर स्टार पवन सिंह और नीलम गिरी का नया गाना 'सईया मिलल लडिकइयां' इन दिनों यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है|

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh ) एक बार फिर छा गए हैं, और इस बार उनके साथ हैं, सोशल मीडिया सेंसेशन नीलम गिरी (Neelam Giri) हैं, इनकी हॉट केमिस्ट्री फैंस को खूब भा आ रही है, इनका गया सॉन्ग 'सईया मिलल लडिकइयां' (Saiya Milal Ladkaiya Song) इन दिनों यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है, और महज 5 दिनों में इस सॉन्ग ने 3 मिलियन से ज्यादा के व्यूज हासिल कर लिए हैं.
‘सईया मिलल लडिकइयां’ भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया मील का पत्थर साबित हो रहा है. इस गाने में पवन सिंह अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं, जहां उनकी दमदार आवाज और स्वैग फैंस को दीवाना बना रहा है. गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है, जबकि लिरिक्स आशुतोष शर्मा ने लिखे हैं, जो दिल को छू लेने वाले हैं. गाने का म्यूजिक और बीट्स इतने जोशीले हैं कि इसे सुनते ही कोई भी थिरकने को मजबूर हो जाए.
इस गाने की सबसे बड़ी हाइलाइट है पवन सिंह और नीलम गिरी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री. नीलम गिरी अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने में नीलम की नाराजगी और फिर पवन के साथ उनकी नोकझोंक और डांस की जुगलबंदी दर्शकों को बांधे रखती है.खास तौर पर नीलम का ब्लू और रेड साड़ी में लुक और उनके डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया है. दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर ऐसी आग लगा रही है कि सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने को लेकर उत्साहित हैं. एक यूजर ने लिखा, “पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी ने स्क्रीन पर आग लगा दी. यह गाना बार-बार सुनने का मन करता है.” वहीं, एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “नीलम का लुक और पवन भैया का स्वैग कमाल का है, गाना सुपरहिट है!”