जमशेदपुर में नाले से मिली अर्धनग्न अवस्था में युवती की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका

जमशेदपुर में नाले से मिली अर्धनग्न अवस्था में युवती की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका

डेस्क
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना लेक के नाला में सोमवार सुबह एक अज्ञात युवती की लाश अर्धनग्न अवस्था में तैरते हुए मिली। इससे आसपास के लोगों में सनसनी व्याप्त है। मृतका के दोनों पैर भी रस्सी से बंधे हुए थे। इससे आसपास के स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि पहले युवती के साथ रेप किया गया। जिसके बाद उसकी हत्या कर लाश को नदी में फेंका गया है। जिसके बाद युवती का शव तैर कर डिमना लेक के नाले में आ पहुंचा। 
दूसरी ओर, आसपास के लोगों के द्वारा अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना तत्काल एमजीएम थाना की पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। 
पुलिस के अनुसार, युवती की शिनाख्त अबतक नहीं हो पाई है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की लाश को नदी में फेंका गया है, जो कही ओर से बहकर यहां आ गयी है। पोस्टमार्टम जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगी।