IAS के.के. पाठक को दिल्ली में मिला बड़ा ओहदा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

IAS के.के. पाठक को दिल्ली में मिला बड़ा ओहदा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

डेस्कः
बिहार के चर्चित और तेज़तर्रार IAS अफसर केशव कुमार पाठक (के.के. पाठक) को केंद्र सरकार ने नई और बेहद अहम जिम्मेदारी दी है. 1990 बैच के इस अधिकारी को अब दिल्ली में कैबिनेट सचिवालय का अपर सचिव बनाया गया है. यह वही पद है जिसे हाल ही में संयुक्त सचिव से अपग्रेड करके अपर सचिव स्तर का दर्जा दिया गया है. इस तरह पाठक अब सीधे बिहार राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष पद से देश की केंद्रीय नौकरशाही में एक निर्णायक भूमिका में पहुंच गए हैं.
के.के. पाठक का नाम बिहार में प्रशासनिक सख्ती और त्वरित फैसलों के लिए जाना जाता है. जून 2023 में जब उन्हें बिहार के शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तो उन्होंने बिना हिचक कई बड़े और कठोर फैसले लिए. उनकी कार्रवाई से शिक्षक संगठनों में हलचल मच गई थी और कई बार सड़कों पर भी विरोध देखने को मिला. तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से उनकी तीखी नोकझोंक भी प्रदेश की राजनीति और ब्यूरोक्रेसी में खूब चर्चा का विषय बनी थी.
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भेजा गया, जहां उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष की भूमिका संभाली. कार्यशैली वही रही—सख्ती, अनुशासन और जीरो टॉलरेंस. इसी दौरान उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जताई थी. अब केंद्र सरकार ने उनके आवेदन को मंजूरी दे दी है और उन्हें कैबिनेट सचिवालय भेज दिया गया है.
उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले के.के. पाठक ने बिहार की प्रशासनिक मशीनरी में एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके काम करने का तरीका जितना सख्त है, उतनी ही साफ है उनकी छवि. वे किसी भी विभाग में हों, लापरवाही और भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते